झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक दिखा रहे थे स्टंट, पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, दो की हुई मौत

Accident during bike stunt in Palamu. पलामू में स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक स्टंट दिखा रहे थे, इस दौरान पैदल चल रहे लोगों को उन्होंने रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident during bike stunt in Palamu
Accident during bike stunt in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 9:47 PM IST

पलामू: स्पोर्ट्स बाइक से तीन युवक स्टंट दिखा रहे थे, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. स्टंट के चक्कर में बाइक सवार युवकों ने रोड पर पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया. बाइक इतनी तेज थी कि एक युवक का पैर कट कर अलग हो गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है.

यह घटना पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास की है. जानकारी के अनुसार पलामू के रेहला के रहने वाले मिथुन कुमार अपने दोस्तों के साथ स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट दिखा रहा था और काफी तेज गति से बाइक चला रहा था. इसी क्रम में मिथुन ने रोड पर चल रहे राहगीरों को रौंद दिया. इस इस घटना में योगेद्र पांडेय उर्फ जोकि पांडेय और चंदन राम नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना में योगेंद्र का पैर कट कर अलग हो गया जबकि चंदन राम को शरीर में गंभीर रूप से चोट लगी थी. बाद में दोनों की इलाज के क्रम में मौत हो गई.

वहीं मिथुन और उसके दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में ले लिया. योगेंद्र पांडेय की मौत गढ़वा सदर अस्पताल में हुई है. उनके शव का पोस्टमार्टम गढ़वा सदर अस्पताल में किया गया. वहीं चंदन राम का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया है. योगेंद्र पांडेय रेहला फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस में मामले में छानबीन कर रही है. योगेंद्र पांडेय रेहला फैक्ट्री में मजदूरी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details