झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हादसा, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और बच्चे की मौत - WOMAN AND CHILD DIED

पाकुड़ में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मालगाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है.

Accident At Pakur Railway Station
घटना के बाद जांच करते जीआरपी थाना प्रभारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 6:44 PM IST

पाकुड़:मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई है. घटना पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई है. मृत महिला की पहचान साहिबगंज जिले की बरहरवा निवासी पुर्नी देवी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक बरौनी ट्रेन से पुर्नी देवी पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उतरी थीं और अपने नवजात बच्चे के साथ रेलवे पटरी पार कर प्लेटफॉर्म नंबर एक जा रही थीं. इसी दौरान थ्रू-पास मालगाड़ी की चपेट में आ गईं. जीआरपी थाना प्रभारी रामेश्वर उरांव ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है.

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि यात्रियों को रेल पटरी पार नहीं करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. कई बार अभियान चलाकर रेल पटरी पार करने वालों को समझाया गया है, ताकि यात्री रेल पटरी ना पार कर रेलवे फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. लेकिन कुछ रेल यात्री नियमों की अनदेखी करते हैं. इस कारण घटनाएं होती हैं.

उन्होंने बताया कि सोमवार को भी महिला की अनदेखी के कारण घटना हुई है. जबकि माइक से मालगाड़ी पास होने की सूचना दी गई थी. इसके बावजूद महिला अपने बच्चे के साथ रेल पटरी पार कर रही थी. इस क्रम में दोनों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details