अलवर. भिवाड़ी एसीबी टीम ने रविवार को जिले के थानागाजी, प्रतापगढ़ सीएचसी में कार्रवाई कर रिश्वत के मामले में 2 डॉक्टर्स और एक केमिस्ट को गिरफ्तार किया है. एसीबी के अनुसार, एमएलसी रिपोर्ट बनाने की एवज में प्रतापगढ़ सीएचसी प्रभारी डाॅ योगेश शर्मा, डाॅ समर्थलाल और एक केमिस्ट सुनील गोयल ने 25 हजार रुपए की रिश्वत ली है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की अलवर द्वितीय हाल भिवाड़ी इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि थाना प्रतापगढ़ में दर्ज मारपीट के मुकदमे में गंभीर चोटों की एमएलसी रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में डाॅ समर्थलाल मीणा व डाॅ योगेश शर्मा एक लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें:उदयपुर में जिला क्षय अधिकारी एवं दलाल 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - DTB Officer And Broker Arrested
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी अलवर द्वितीय हाल भिवाड़ी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. रविवार को उनकी ओर से मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी डाॅ समर्थलाल मीणा, डाॅ योगेश शर्मा एवं मेडिकल स्टोर संचालक सुनील गोयल को परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें:ग्राम विकास अधिकारी और दलाल 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB Action In Barmer
उल्लेखनीय है कि आरोपी डाॅ योगेश शर्मा ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 15 हजार रुपए वसूल कर लिए थे. एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.