नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पूरी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं. लोकनायक अस्पताल में 670 करोड़ का नया ब्लॉक बना है, जो अपने आप में भ्रष्टाचार का केंद्र है. हर बार नया घोटाला सामने आने पर दिल्ली सरकार में मंत्री अपना पल्ला झाड़कर सरकारी विभाग के अधिकारियों की तरफ उंगली उठा देते हैं.
उन्होंने कहा कि हम बार-बार इस बात को दोहरा रहे हैं कि अगर अधिकारी दोषी हैं तो आप मंत्री के तौर पर कर क्या रहे हैं? क्या कारण है कि अस्पतालों में नकली दवाइयां दी जा रही हैं? दिल्ली सरकार की जितनी भी स्वास्थ्य योजनाएं हैं, उनमें देरी का कारण केवल भ्रष्टाचार है. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी मंत्री सौरभ भारद्वाज व संलिप्त अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा. आम आदम पार्टी की सरकार केवल भ्रष्टाचार, लूट और जनता को धोखा देना जानती है.
वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार को लेकर हमारी शिकायत पर ही एसीबी ने संज्ञान लिया है. दिल्ली सरकार लैब टेस्ट, आईसीयू अस्पताल बनाने, सात नए अस्पतालों को बनाने, हर अस्पताल के निर्माण कार्य के टेंडर में भ्रष्टाचार करने, अस्पतालों में नकली दवाईयां पहुंचा रही है. केंद्र सरकार की किसी भी योजना को दिल्ली सरकार ने अपने अस्पताल में लागू नहीं किया है, जिसके कारण लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.