दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हमारी शिकायत पर ACB ने लिया संज्ञान, जल्द खुलेगी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारों की पोल: विजेंद्र गुप्ता - Vijendra Gupta targets aap govt - VIJENDRA GUPTA TARGETS AAP GOVT

Vijendra Gupta targets AAP Govt: भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारों की पोल जल्द ही खुलने वाली है. क्या है मामला, जानिए..

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पूरी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं. लोकनायक अस्पताल में 670 करोड़ का नया ब्लॉक बना है, जो अपने आप में भ्रष्टाचार का केंद्र है. हर बार नया घोटाला सामने आने पर दिल्ली सरकार में मंत्री अपना पल्ला झाड़कर सरकारी विभाग के अधिकारियों की तरफ उंगली उठा देते हैं.

उन्होंने कहा कि हम बार-बार इस बात को दोहरा रहे हैं कि अगर अधिकारी दोषी हैं तो आप मंत्री के तौर पर कर क्या रहे हैं? क्या कारण है कि अस्पतालों में नकली दवाइयां दी जा रही हैं? दिल्ली सरकार की जितनी भी स्वास्थ्य योजनाएं हैं, उनमें देरी का कारण केवल भ्रष्टाचार है. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी मंत्री सौरभ भारद्वाज व संलिप्त अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा. आम आदम पार्टी की सरकार केवल भ्रष्टाचार, लूट और जनता को धोखा देना जानती है.

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार को लेकर हमारी शिकायत पर ही एसीबी ने संज्ञान लिया है. दिल्ली सरकार लैब टेस्ट, आईसीयू अस्पताल बनाने, सात नए अस्पतालों को बनाने, हर अस्पताल के निर्माण कार्य के टेंडर में भ्रष्टाचार करने, अस्पतालों में नकली दवाईयां पहुंचा रही है. केंद्र सरकार की किसी भी योजना को दिल्ली सरकार ने अपने अस्पताल में लागू नहीं किया है, जिसके कारण लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा सड़क पर डाल रही कूड़ा, सोमनाथ भारती का आरोप

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाना था, लेकिन दिल्ली सरकार ने वह भी नहीं किया. इस सिस्टम के माध्यम से किस अस्पताल में कौन सा मरीज कब भर्ती हुआ और कब छुट्टी ले रहा है, इसकी जानकारी अपडेट रहती. इसमें एक पैसा दिल्ली सरकार को नहीं देना है. पूरी योजना केंद्र सरकार की है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार किसी भी योजना को यहां लागू नहीं कर रही है. इससे जनता का नुकसान हो रहा है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारों की पोल खुलेगी. हम इसकी शिकायत सेंट्रल विजिलेंस कमिशन में भी देंगे और मोहल्ला क्लिनिकों में जांच के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे.

यह भी पढ़ें-AAP पार्षद अपहरण केस: भाजपा का पलटवार- रामचंद्र कितने भोले हैं, कुछ लोग आए थे लेकिन लोगों का नाम नहीं पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details