राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबकारी अधिकारी के घर की तलाशी, करोड़ों के कृषि व आवासीय भूखंड के दस्तावेज बरामद - Excise Officer Mohanlal Poonia

एसीबी की टीम ने बुधवार को बीकानेर के आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के जोधपुर और बीकानरे के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. उनके घर की तलाशी में करोड़ों रुपए के 10 से अधिक भूखंड और फ्लैट के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो उनकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम लिए गए हैं.

ACB Searches Premises of Excise officer posted in Bikaner
ACB Searches Premises of Excise officer posted in Bikaner

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 5:21 PM IST

जोधपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बीकानेर में पदस्थापित आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत को लेकर सर्च शुरू की है. एसीबी जोधपुर के डीआईजी हरेंद्र महावर ने बताया कि पूनिया के खिलाफ प्राप्त शिकायतों का सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की गई है. यह भी पता चला है कि पूनिया ने आय से कहीं अधिक संपतियां अर्जित कर रखी हैं.

10 से अधिक भूखंड और फ्लैट के दस्तावेज बरामद : उन्होंने बताया कि पूनिया ने अपनी अवैध आय का अपने परिजनों के नाम कृषि और आवासीय भूमि खरीदने में निवेश किया है. उनके घर की तलाशी में करोड़ों रुपए के 10 से अधिक भूखंड और फ्लैट के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो उनकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम लिए गए हैं. इनकी बाजार में कीमत करोड़ों में हैं. इसको लेकर एसीबी का अनुसंधान फिलहाल जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि जोधपुर शहर के अलावा पूनिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित घर की भी तलाशी हो सकती है. साथ ही बीकानेर में हो रही सर्च के बाद पूरी संपत्ति का पता चलेगा, लेकिन यह माना जा रहा है कि आबकारी अधिकारी के रूप में पूनिया ने बड़ी मात्रा में अवैध आय अर्जित की है.

पढ़ें. गोपाल केसावत घूस प्रकरण: आरपीएससी कार्यालय में सदस्य मंजू शर्मा से जयपुर एसीबी ने की पूछताछ

पूनिया के घर की कीमत करोड़ों में : जोधपुर एसीबी ग्रामीण के एसीपी ओमप्रकाश चौधरी की अगुवाई में जोधपुर में पावटा सी रोड के पास पॉश इलाके में बुधवार सुबह टीम ने कार्रवाई शुरू की. पूनिया के घर की कीमत ही करोड़ों रुपए में बताई जा रही है, जिसमें कई तरह के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पूनिया के विरुद्ध एसीबी पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिला आबकारी के पद पर पूनिया को बीकानेर में काम करते हुए लंबा समय हो गया है.

भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस :डीआईजी महावर ने बताया कि सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है, जिसके तहत मिलने वाली सभी तरह की शिकायतों पर गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई भी हो रही है. आमजन से निवेदन है किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सअप नंबर 9413502834 पर 24 घंटे दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details