झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़गाई जमीन मामला: हजारीबाग सदर अनुमंडल कार्यालय और आवास में एसीबी रेड - ACB raid in Bargai land case

ACB Raid in Hazaribag. बड़गाई जमीन मामले में एसीबी की टीम देर रात से ही सदर एसडीओ शैलेश कुमार के समाहरणालय दफ्तर में छापेमारी कर रही है. दफ्तर के बाहर चारों ओर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. दफ्तर में न किसी को अंदर आने और न किसी को बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है.

acb-raid-hazaribag-sadar-subdivision-office-in-bargai-land-case
अनुमंंडल कार्यालय और आवास की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 1:16 PM IST

हजारीबाग: बड़गाई जमीन मामले में हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश कुमार के समाहरणालय दफ्तर और झील परिसर स्थित आवास पर एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम छापेमारी कर रही है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार टीम मंगलवार को ही देर रात छापेमारी के लिए पहुंची है. छापेमारी रांची एसीबी टीम के नेतृत्व में की जा रही है. हजारीबाग पुलिस कार्यालय और उनके आवास के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

जानकारी के अनुसार बड़गाई जमीन मामले को लेकर छापेमारी जारी है. इस मामले में पहले ईडी ने कार्रवाई की थी. बाद में यह मामला एसीबी को सौंप दिया गया था, जिसे लेकर पिछले कई दिनों से एसीबी गहन जांच कर रही है. इसी क्रम में शैलेश कुमार के दफ्तर और आवास में छापेमारी की गई है. यह भी सूचना मिली है कि बड़गाई जमीन मामले में कई आरोपियों को जमानत दी गई थी. इन सभी के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

अनुमंडल कार्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती (ETV BHARAT)

चर्चित बड़गाई जमीन मामले को लेकर झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है. जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम राजधानी रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी कर रही है. इस मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

इस पूरी कार्रवाई में 60 से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं. जांच के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार अपने आवास में हैं. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को आवास में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है और न ही बाहर निकलने की. उनके दफ्तर में मौजूद कार्यरत कर्मी भी एसीबी टीम को सहयोग कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को भी बाहर निकालने की इजाजत नहीं दी गई है. दफ्तर के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:बड़गाई जमीन मामला: रांची, गिरिडीह, चाईबासा और हजारीबाग में एसीबी रेड

ये भी पढ़ें:लातेहार में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते सदर अस्पताल का फार्मासिस्ट गिरफ्तार

Last Updated : Sep 11, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details