झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में एसीबी ने घूस लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार, अबुआ आवास के लिए मांग रहा था रिश्वत - ACB ARRESTED PANCHAYAT SECRETARY

हजारीबाग में एसीबी ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा है. इस साल का जिले में यह पहला ट्रैप है.

ACB arrested Panchayat Secretary taking bribe in Hazaribag
एसीबी की गिरफ्त में पंचायत सचिव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 6:10 PM IST

हजारीबागः जिले में एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव का नाम दीपक दास है. वह अबुआ आवास योजना के नाम पर लाभुक से रिश्वत ले रहा था.

बता दें कि हजारीबाग में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव दीपक दास को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव ने अबुआ आवास योजना के तीसरी किस्त की अदायगी के लिए लाभुक से घूस मांगा था.

दरअसल चमेली देवी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिला था. उन्हें दो किस्तों में 80 हजार रुपया मिल चुका था. तीसरे किस्त के लिए 11 हजार रुपया घूस की मांग की गई थी. चमेली देवी ने इसकी सूचना एसीबी को दी. एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद रंगे हाथ पंचायत सचिव दीपक दास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. वर्ष 2025 का यह पहला ट्रैप है.

बता दें कि चमेली देवी ग्राम कारगालो, पोस्ट अचलजामो, थाना विष्णुगढ़ हजारीबाग की निवासी हैं. पंचायत सचिव दीपक दास ने उनसे तीसरी किस्त देने के लिए 11000 का घूस मांगा था और कहा था कि जब तक घूस की रकम नहीं देंगी, तीसरी किस्त की रकम नहीं आएगी. चमेली देवी घूस देना नहीं चाहती थी और उसने भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता को कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया था.

महत्वपूर्ण बात यह है कि 8 जनवरी को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आदेश दिया था कि पंचायत सचिव ही अबुआ आवास का जियो टैग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details