झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद रिकॉर्ड रूम के बड़ा बाबू और सहकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन के सरकारी दस्तावेज के लिए मांगी थी रिश्वत - DHANBAD ACB

धनबाद में रिकॉर्ड रूम के प्रधान सहायक और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

Dhanbad Record Room senior clerk
गिरफ्तार बड़ा बाबू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 4:08 PM IST

धनबाद: एसीबी की टीम ने जिला अभिलेखागार यानी पुराने डीसी ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) के पद पर तैनात संजय कुमार और उसके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की. हालांकि टीम को उसके घर से कुछ नहीं मिला.

दरअसल, धैया निवासी मनोहर महतो से जमीन के दस्तावेज दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम एक्टिव मोड में आ गई है. जांच के दौरान एसीबी की टीम ने मामले को सत्य पाया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते धर दबोचा.

जानकारी देते एसीबी डीएसपी (Etv Bharat)

एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता धैया निवासी मनोहर महतो है. मनोहर ने पिछले महीने की 20 तारीख को एसीबी में इसकी शिकायत की थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि टुंडी इलाके में उसकी एक जमीन है. जमीन के कागजात लेने के लिए वह पिछले कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. उससे 6.50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. रिश्वत नहीं देने पर दोनों उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वह रोज-रोज कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका था.

डीएसपी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने कार्यालय में छापेमारी की. जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इसी साल धनबाद रिकॉर्ड रूम से क्लर्क शुवेंदु को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि इस साल एसीबी का यह 11वां ट्रैप है.

Last Updated : Dec 27, 2024, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details