बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई जारी है.
गुरुवार सुबह एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते बिजली विभाग के एईएन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. आरोपी ने सिंगल फेस विद्युत कनेक्शन को थ्री फेस का विद्युत लोड बढ़ाने की एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही उसके घर सहित अन्य ठिकानों पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें:परिवादी की दुकान पर रिश्वत लेने पहुंचा पीएचईडी का कनिष्ठ सहायक, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Junior Assistant of PHED trapped
बाड़मेर एसीबी के उपाधीक्षक किशन सिंह ने बताया कि शहर के बलदेव नगर निवासी परिवादी राजेंद्र कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई कि विद्युत विभाग के सिटी सेकेंड रीको में कार्यरत सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार बंसल सिंगल फेस विद्युत कनेक्शन को थ्री फेज विद्युत कनेक्शन में बदलने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया, तो सहायक अभियंता ने पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए की रिश्वत ली. उन्होंने बताया कि ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आज शेष 5 हजार रुपए की दूसरी किस्त रिश्वत के रूप में लेते हुए उसके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.