राजस्थान

rajasthan

एसीबी को देख कपड़ों में और अलमारी के पीछे छुपाए घूस के पैसे, तहसीलदार, पटवारी सहित 7 गिरफ्तार, डेढ़ लाख बरामद - 7 JDA Officials Arrested by ACB

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 10:14 PM IST

जेडीए के जोन 9 में शुक्रवार को एसीबी ने रेड मारी. इस दौरान तहसीलदार, पटवारी सहित 7 लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए.

7 JDA Officials Arrested by ACB
तहसीलदार, पटवारी सहित 7 लोग ट्रैप (ETV Bharat Jaipur)

तहसीलदार, पटवारी सहित 7 गिरफ्तार (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर: एसीबी की टीम ने शुक्रवार शाम को जेडीए में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जेडीए के जोन 9 में तहसीलदार, पटवारी, जेईएन, बाबू समेत 7 लोगों को ट्रैप किया गया है. एसीबी की रेड पड़ने पर अधिकारियों ने रुपए कपड़ों के अंदर छुपा लिए और अलमारी के पीछे फेंक दिए. एसीबी ने आरोपियों के कब्जे से रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं. एक महिला अधिकारी का पति भी पूरी डील में शामिल था. अधिकारियों ने पीड़ित से 13 लाख रुपए की डिमांड की थी. फिर डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. सभी आरोपियों के घर पर सर्च किया जा रहा है.

एसीबी के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक जमीन कन्वर्जन के काम को लेकर पीड़ित से रिश्वत राशि मांगी गई थी. पीड़ित से 13 लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था. फाइनल डील डेढ़ लाख रुपए में तय की गई. पीड़ित ने जोन 9 के पटवारी, तहसीलदार, जेईएन, गिरदावर और बाबू से बार-बार मुलाकात कर काम करने की गुहार लगाई. महिला पटवारी बिमला मीणा के पति महेश ने जेडीए में एजेंट के रूप में भूमिका निभाते हुए डील करवाई.

पढ़ें:उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचा - ACB action in Udaipur

पीड़ित की ओर से एसीबी में शिकायत दर्ज करवा गई. एसीबी की ओर से शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई के लिए टीमों का गठन किया गया. शुक्रवार शाम को एसीबी ने अचानक जेडीए के जोन 9 में रेड मारी. आरोपियों को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया. एसीबी टीम को देखकर जेडीए अधिकारियों ने रिश्वत राशि को अलमारी के पीछे फेंक दिया, किसी ने अपने कपड़ों में रुपए छुपा लिए.

पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ सहायक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ACB Action In Deeg

एसीबी की कार्रवाई के दौरान जोन 9 के कार्यालय में करीब 50 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. करीब ढाई से 3 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान सभी को कार्यालय में रोक लिया गया. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई. पूछताछ करने के बाद रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं रिश्वत के मामले में शामिल नहीं होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को छोड़ दिया गया.

पढ़ें:टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, एक लाख की रिश्वत राशि के साथ उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक गिरफ्तार - ACB Action

एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप ने बताया कि एसीबी की टीम ने जेडीए में तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, गिरदावर रुकमणी, गिरदावर श्रीराम शर्मा, पटवारी रविकांत शर्मा, जेईएन खेमराज मीणा, पटवारी विमला मीणा और उसके पति दलाल महेश मीणा को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत राशि बरामद की गई है. तहसीलदार को 50 हजार, जेईएन को 40 हजार और बाकी सभी को 20-20 हजार रुपए रिश्वत राशि का बटवारा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details