रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो में बेहतर अनुसंधान और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में त्वरित बेहतर रिजल्ट के लिए स्पेशलिस्ट की बहाली की गई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सीबीआई के पूर्व एसपी प्रसन्न कुमार को यह जिम्मेवारी दी गई है.
एसीबी अफसरों को करेंगे ट्रेंड
झारखंड एसीबी में केस के बेहतर अनुसंधान और भ्रष्टाचार से जुड़े केस के अनुसंधान के लिए अब एक विशेषज्ञ की बहाली की गई है. एसीबी ने सीबीआई के पूर्व एसपी प्रसन्न कुमार पाणिग्रही को बतौर एक्सपर्ट नियुक्त किया है. प्रसन्न कुमार पाणिग्रही एसीबी के जांच पदाधिकारियों को अनुसंधान में परामर्श देंगे साथ ही केस के अनुसंधान को लेकर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी देंगे.
प्रसन्न कुमार पाणिग्रही रहे हैं तेजतर्रार अफसर
सीबीआई में लंबी सेवा दे चुके प्रसन्न कुमार पाणिग्रही चारा घोटाला, मधु कोड़ा केस समेत कई कांडों के अनुसंधान से सीबीआई में रहने के दौरान जुड़े रहे थे. कई बड़े मामलों की जांच को लेकर उनकी कर्तव्यनिष्ठा काफी चर्चा में रही थी. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीते दिनों आर्थिक अपराध से जुड़े कांडों के अनुसंधान के लिए विशेषज्ञ की बहाली की मांग राज्य सरकार से की थी. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल निगरानी विभाग की अनुमति के बाद एसीबी ने विशेषज्ञ की बहाली एक साल के लिए की है.