जयपुर :जयपुर एसीबी की टीम ने मुहाना थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीपी की टीम ने मंगलवार रात को मुहाना थाने के कांस्टेबल को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल वीपी सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. परिवाद की जांच करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.
डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें उसने बताया कि उसके विरुद्ध दर्ज परिवाद में समझौता कराने और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी मुहाना थाने की कांस्टेबल वीपी सिंह की ओर से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल वीपी सिंह को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.