नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के नेहरू गार्डन स्थित सरस्वती विहार इलाके में एक घर में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. देखकर प्रतीत हो रहा है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
हत्या के पीछे कौन लोग हैं. अभी यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. युवक के जीजा पंकज राणा के मुताबिक, जसवीर सरस्वती विहार में बचपन से रह रहा था. वह अकेले घर में रहता था. उसकी दो बहने हैं. दोनों की शादी हो चुकी है. पड़ोसियों ने हमें फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि जसवीर का शव घर के अंदर पड़ा है.
परिजनों के मुताबिक, जसवीर एसी मैकेनिक का काम करता था. परिजनों का कहना है कि बीती रात जसवीर की कुछ लड़कों से लड़ाई हुई थी. इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.