दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में ABVP के छात्रों ने NTA के खिलाफ किया प्रदर्शन - ABVP PROTEST AGAINST NTA - ABVP PROTEST AGAINST NTA

PROTEST AGAINST NTA: नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ी के खिलाफ देश भर में आंदोलन और प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों ने NTA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों का कहना है कि नीट एग्जाम के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

ABVP  छात्र-छात्राओं ने NTA के खिलाफ किया प्रदर्शन
ABVP छात्र-छात्राओं ने NTA के खिलाफ किया प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 7:48 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने NTA(नेशनल टेस्ट एजेंसी) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का पुतला दहन भी किया. छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन के साथ-साथ NEET परीक्षाओं में हुई धांधलीबाजी को एक बड़ा भ्रष्टाचार बताया.

साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई. इस प्रदर्शन में दर्जनों छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की गई NEET परीक्षा में हुए धांधलीबाजी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि इस परीक्षा के बाद छात्रों का मनोबल घटा है, जिस पर सीबीआई को जांच करनी चाहिए.

छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक NTA पर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होती तब तक ABVP छात्र संघ NTA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करता रहेगा. बता दें जब से NEET परीक्षा का रिजल्ट आया है, तब से छात्रों के अंदर उथल-पुथल मची हुई है और लगातार NTA के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है. आज तख्ती बैनर हाथ में लेकर एबीवीपी छात्र संघ ने नॉर्थ कैंपस की आर्ट फैकल्टी के सामने NTA का पुतला दहन किया और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details