ममता बनर्जी के खिलाफ ABVP का विरोध प्रदर्शन नई दिल्ली:दिल्ली मेंपश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आए. बांगला भवन के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इसमें हजारों की संख्या में ABVP के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए.
प्रदर्शनकारियों ने कही ये बात
प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने समेत दोषियों पर कार्रवाई की मांग की को लेकर सभी ने नारेबाजी की. आज देशभर में 500 से अधिक स्थानों पर ABVP विरोध प्रदर्शन कर रही है. बातचीत के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है इसे देखकर यही लग रहा है कि वहां की ममता बनर्जी सरकार सोई हुई है. ममता बनर्जी वहां पर अपराध को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की."
प्रदर्शन में शामिल सपन दास ने कहा है कि बंगाल में हमारी बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है. हमारी मांगें है कि ममता बनर्जी इस्तीफा दे नहीं तो दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे. सपन ने कहा कि संदेशखाली में जघन्य अपराधों की शिकार महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हुए सक्षम प्राधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
ABVP के कार्यकर्ता आलोक अत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही हैं. भ्रष्ट अधिकारियों और अपराधियों को बचा रही है. पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की नीति ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. अधिकारी आम लोगों के अधिकारों को कुचल रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन देना सरकार की प्राथमिकता में नहीं है.