हरिद्वारःरुड़की में दो जनप्रतिनिधियों के बीच 'गनवॉर' के बाद अब हरिद्वार में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना 31 जनवरी शाम की है. आरोप है कि हरिद्वार के आर्यनगर में सिंहद्वार रोड पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ने अपने साथी के साथ एक कार चालक से साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अपने दोस्त के साथ बाइक से सिंहद्वार रोड से होते हुए जा रहे थे. इस दौरान एक कार की हल्की टक्कर उनके बाइक से हो गई. मामूली बात पर कार चालक और बाइक सवार एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री की बहस हो गई. कुछ देर में बहस गाली गलौज के साथ मारपीट में तब्दील हो गई.
आरोप है कि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कार चालक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं मारपीट का वीडियो लोग अपने मोबाइल पर कैद करते भी नजर आए. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने भी वीडियो में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री विशाल भारद्वाज के होने की पुष्टि की है.