राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक भागचंद टांकड़ा को सिंडिकेट सदस्य पद से हटाने और माफी मांगने की मांग, ये है मामला - ABVP PROTEST IN HJU

एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विधायक भागचंद टांकड़ा को सिंडिकेट सदस्य पद से हटाने की मांग की है.

ABVP Protest in HJU
एबीवीपी छात्रों का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 8:03 PM IST

जयपुर:हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सोमवार को एबीवीपी के छात्रों के साथ बीजेपी विधायक की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ा. इसे लेकर एबीवीपी ने जहां शिक्षा संकुल पर प्रोटेस्ट करते हुए विधायक भागचंद टांकड़ा को सिंडिकेट सदस्य पद से हटाने और माफी मांगने की मांग की, तो वहीं एनएसयूआई ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बांदीकुई विधायक और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य भागचंद सैनी टांकड़ा का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया. सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी 7 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी से नाखुश एबीवीपी ने शिक्षा संकुल के बाहर प्रोटेस्ट करते हुए भागचंद सैनी को सिंडिकेट सदस्य पद से हटाने की मांग की.

पढ़ें:झालावाड़ में स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाने के मंत्री के आदेश बेअसर, एबीवीपी ने मैदान में दिया धरना - encroachment on school ground

जयपुर महानगर मंत्री सुशील शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर भागचंद सैनी से मिलने की कोशिश की थी. इस पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलने से मना कर दिया और ये तक कहा कि ज्यादा बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा. कार्यकर्ताओं पर की गई इस अभद्र टिप्पणी को लेकर आज महानगर के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि भागचंद सैनी टांकड़ा को सिंडिकेट सदस्य से हटाया जाए और विधायक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से माफी मांगे.

पढ़ें:खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ABVP का प्रदर्शन - ABVP protest against encroachment

इन समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन:

  1. छात्रों से लिया जा रहा अत्यधिक प्रवेश शुल्क
  2. स्टूडियो के उपकरण खरीदने के बावजूद छात्रों को महरूम रखना
  3. परिवहन सुविधा और पहचान पत्र का अभाव
  4. नए भवन के तैयार होने के बावजूद स्थानांतरण नहीं करने
  5. नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में देरी
  6. सेमेस्टर परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं होने
  7. इंटर्नशिप की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराने

लोकतंत्र पर हमला: एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी विधायक की ओर से गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन और छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास बताया. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उनकी अपनी छात्र इकाई एबीवीपी के कार्यकर्ता भी अब बीजेपी और उनके विधायकों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।. ससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी सरकार का गुंडा राज अपने चरम पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details