दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ABVP ने DUSU चुनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा की, 18 सितंबर को घोषित होंगे प्रत्याशी - ABVP ELECTION COMMITTEE DUSU - ABVP ELECTION COMMITTEE DUSU

एबीवीपी ने डूसू चुनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार करने के लिए एबीवीपी की चुनाव समिति की बैठकें जारी हैं. 18 सितंबर को प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोगो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोगो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024 के लिए रविवार को चुनाव समिति की घोषणा कर दी. अभाविप डूसू चुनाव समिति का अध्यक्ष एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तपन बिहारी को बनाया गया है. इसके अलावा अभाविप की चुनाव समिति में अभाविप की अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मनु शर्मा कटारिया, अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, प्रदेश संगठन मंत्री राम कुमार, प्रदेश सह संगठन मंत्री विपिन उनियाल, डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा व डूसू सचिव अपराजिता सम्मिलित रहेंगे. बता दें कि चुनाव लड़ने वाले अभाविप के डूसू प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव संबंधी सभी महत्वपूर्ण निर्णय अभाविप की यह चुनाव समिति ही तय करती है.

ये भी पढ़ें: SFI ने DUSU चुनाव के लिए 50 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा की, आइशी घोष को बनाया अध्यक्ष

चुनाव समिति गठित होने के साथ ही रविवार से ही डूसू चुनावों में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के लिए बैठकें भी इस समिति द्वारा शुरू हो गई हैं. एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष एवं घोषित की गई चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ तपन बिहारी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 के निमित्त गठित हुई इस चुनाव समिति ने संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विचार करना शुरू कर दिया है. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कॉलेजों में चलाए गए डूसू इन कैंपस अभियान को छात्रों की अच्छी प्रतिकिया मिल रही है. एबीवीपी ने हमेशा छात्र-छात्राओं का सजगता से प्रतिनिधित्व किया है एवं उनकी हर समस्याओं में साथ खड़ा रहा है. हम अभाविप के संभावित प्रत्याशियों के नामों की शीघ्र घोषणा करेंगे.

18 सितंबर को होगी चारों प्रत्याशियों की घोषणा

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी की डीयू की सभी कॉलेज इकाईयां छात्र-छात्राओं से निरंतर बातचीत कर अभाविप नीत पिछले डूसू के कामकाज के बारे में अवगत करा रही हैं. साथ ही छह से लेकर नौ सितंबर तक हमारा डूसू के कॉलेजों में भी कक्षावार चुनाव अभियान चल रहा है. इसमें छात्र छात्राओं की समस्याओं से संबंधित फीडबैक लिए जा रहे हैं. हर्ष अत्री ने बताया कि फीडबैक के आधार पर हम अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे.

इसी के आधार पर हम प्रचार अभियान में अपने संभावित प्रत्याशियों को भेजेंगे. छात्रों से संपर्क के माध्यम से आ रही प्रतिक्रियाएं उत्साहवर्धक हैं. चुनाव समिति की बैठकें शुरू होने के साथ ही एबीवीपी के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विचार प्रारंभ हो गया है. 18 सितंबर को हम अपने केंद्रीय पैनल के चारों प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम, जानें कब होंगे नामांकन, मतदान और मतगणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details