कांकेर/बस्तर: कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर के टेकामेटा में शनिवार को बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद से फोर्स वहां मौजूद है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस एनकाउंटर में अब तक पांच माओवादियों के शव मिले हैं. सभी पांचों माओवादी वर्दीधारी हैं. मारे गए पांच नक्सलियों में 2 महिला माओवादी और तीन पुरुष नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं. जिनको एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.उनका इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है.
नक्सल एनकाउंटर में कितनी टीमें शामिल?: नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर के इलाके में नक्सल एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमें शामिल रही. सुरक्षाबलों के जवानों ने इस एनकाउंटर में पांच नक्सलियों को ढेर किया है. इसके साथ ही कई हथियार भी मौके से बरामद किए गए हैं. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है वह इलाका उत्तर बस्तर, माड़ डिविजन, सीनियर माओवादी, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और सेंट्रल कमेटी का इलाका माना जाता है