रांची: चुनावी डुगडुगी बजते ही झारखंड में आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुरूप राज्य में दो चरणों में मतदान 13 और 20 नवंबर को होंगे और मतगणना की तारीख 23 नवंबर निर्धारित की गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए आयोग तत्पर है और तैयारी पूरी कर ली गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. मतदान के समय को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. वहीं कुछ बूथों पर मतदान का समय में बदलाव होगा, जिसकी सूचना जारी की जाएगी.
झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, राज्य में आचार संहिता लागू
झारखंड में दो चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा. इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा होने के बाद राज्य में आज 15 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे से आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक जो योजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं वह चलती रहेंगी लेकिन कोई भी नई योजना जिनका शिलान्यास हो भी गया हो मगर शुरुआत नहीं हुआ है वह चालू नहीं होगा.