मंडी: छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल के मंदिरों वाले शहर और छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर का एक बेटा दूर देश ऑस्ट्रेलिया के एक शहर का डिप्टी मेयर बना है. अब मंडी के लोग कह रहे हैं "मंडिया रा मठ्ठा ऑस्ट्रेलिया मांज डिप्टी मेयर" यहां "मंडिया रा मठ्ठा" का अर्थ मंडी का लड़का है. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद अब अभिषेक अवस्थी को वहां पर डिप्टी मेयर चुना गया है. यह चुनाव बीते दिन 19 नवंबर को वहां चुनकर आए हुए सभी काउंसलर द्वारा किए गए मतदान के आधार पर हुआ है. अभिषेक अवस्थी ने काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए आवेदन किया था. उनके साथ अन्य प्रतिभागी भी मैदान में थे.
ऑस्ट्रेलिया के नियमों के तहत मेयर और डिप्टी मेयर जैसे पदों के लिए आवेदन करने वालों को सभी काउंसलर के समक्ष अपना विजन रखना होता है. उसी के आधार पर काउंसलर वोट करते हैं. वहां चुनकर आए कांउसलर को अभिषेक अवस्थी का विजन पसंद आया और उसी आधार पर उन्हें ग्रेटर बेंडिगो का अगला डिप्टी मेयर चुना गया है, उनके साथ मेयर के रूप में एंड्रिया मेटकॉफ को चुना गया है.
26 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह: अभिषेक अवस्थी ने उन्हें डिप्टी मेयर चुने जाने के लिए सभी का आभार जताया है. 26 नवंबर 2024 को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसके बाद वह अपना कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल एक साल का होगा. ऑस्ट्रेलिया के नियमों के तहत वहां पर मेयर और डिप्टी मेयर को एक वर्ष के लिए ही चुना जाता है जबकि काउंसलर के रूप में चुनकर आए प्रतिनिधियों का कार्यकाल 4 साल का होता है. हर साल मेयर और डिप्टी मेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर फिर से उनका चुनाव होता है.