हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया में डिप्टी मेयर बना "मंडिया रा मठ्ठा", साल 2008 में पढ़ने के लिए गया था विदेश - ABHISHEK AWASTHI DEPUTY MAYOR

मंडी के अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया के एक शहर में डिप्टी मेयर चुने गए हैं. वह साल 2008 में पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे.

abhishek awasthi
ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर चुने गए अभिषेक अवस्थी (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 5:42 PM IST

मंडी: छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल के मंदिरों वाले शहर और छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर का एक बेटा दूर देश ऑस्ट्रेलिया के एक शहर का डिप्टी मेयर बना है. अब मंडी के लोग कह रहे हैं "मंडिया रा मठ्ठा ऑस्ट्रेलिया मांज डिप्टी मेयर" यहां "मंडिया रा मठ्ठा" का अर्थ मंडी का लड़का है. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद अब अभिषेक अवस्थी को वहां पर डिप्टी मेयर चुना गया है. यह चुनाव बीते दिन 19 नवंबर को वहां चुनकर आए हुए सभी काउंसलर द्वारा किए गए मतदान के आधार पर हुआ है. अभिषेक अवस्थी ने काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए आवेदन किया था. उनके साथ अन्य प्रतिभागी भी मैदान में थे.

ऑस्ट्रेलिया के नियमों के तहत मेयर और डिप्टी मेयर जैसे पदों के लिए आवेदन करने वालों को सभी काउंसलर के समक्ष अपना विजन रखना होता है. उसी के आधार पर काउंसलर वोट करते हैं. वहां चुनकर आए कांउसलर को अभिषेक अवस्थी का विजन पसंद आया और उसी आधार पर उन्हें ग्रेटर बेंडिगो का अगला डिप्टी मेयर चुना गया है, उनके साथ मेयर के रूप में एंड्रिया मेटकॉफ को चुना गया है.

मंडी के अभिषेक अवस्थी (सोशल मीडिया)

26 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह: अभिषेक अवस्थी ने उन्हें डिप्टी मेयर चुने जाने के लिए सभी का आभार जताया है. 26 नवंबर 2024 को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसके बाद वह अपना कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल एक साल का होगा. ऑस्ट्रेलिया के नियमों के तहत वहां पर मेयर और डिप्टी मेयर को एक वर्ष के लिए ही चुना जाता है जबकि काउंसलर के रूप में चुनकर आए प्रतिनिधियों का कार्यकाल 4 साल का होता है. हर साल मेयर और डिप्टी मेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर फिर से उनका चुनाव होता है.

17 सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं अभिषेक: मंडी शहर के लोअर समखेतर निवासी 41 वर्षीय अभिषेक अवस्थी साल 2008 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. साल 2008 में उन्हें लेट्रॉब यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला और यहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके साथ ही वह यहां पार्ट टाइम जॉब भी करते थे. अभिषेक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभाला. मौजूदा समय में अभिषेक विक्टोरिया की राज्य सरकार के रीजनल फूड सिक्योरिटी में सीईओ का दायित्व भी संभाल रहे हैं.

साल 2015 में मिली ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता: अभिषेक अवस्थी को साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिली थी. वह वहां अपनी पत्नी अनीमा और बेटी अग्नि के साथ रह रहे हैं. अभिषेक के पिता सुरेंद्र पाल बीबीएमबी से रिटायर हुए हैं जबकि माता चंपा शर्मा गृहणी हैं. अब अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो में डिप्टी मेयर की भूमिका में अपना दायित्व संभालने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का बेटा ऑस्ट्रेलिया में बना काउंसलर, साल 2008 में पढ़ाई के लिए गया था विदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details