जयपुर :राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती-2021 निरस्त होगी या नहीं इस पर अब सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी भी जोर पकड़ रही है. इसके साथ ही भर्ती निरस्त करने और नहीं करने को लेकर लगातार सड़क पर भी आंदोलन जारी है. इस बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि इस भर्ती को रद्द करना मेहनतकश युवाओं के हितों पर कुठाराघात होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर एसआई भर्ती-2021 को निरस्त नहीं करने की मांग की है.
अभिमन्यु पूनिया ने इस पत्र में लिखा कि प्रदेश के मेहनतकश युवा, जिन्होंने अपने माता-पिता के खून पसीने की कमाई से पढ़-लिखकर नौकरी प्राप्त की है. उन युवाओं को कुछ चंद असामाजिक तत्वों की करतूतों की सजा नहीं मिलनी चाहिए. कुल भर्ती में से 5 प्रतिशत दोषी अभ्यर्थियों के कारण से इस संपूर्ण भर्ती को निरस्त किया जाता है तो यह उन मेहनतकश निर्दोष अभ्यर्थियों के साथ कुठाराघात एवं अन्याय होगा.
इसे भी पढ़ें -एसआई भर्ती को लेकर बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा-कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लेंगे निर्णय
सड़क पर भी पक्ष-विरोध में आंदोलन : एसआई भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और निरस्त नहीं करने को लेकर सड़क पर भी आंदोलन जारी है. बेरोजगार युवा इस भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाकर भर्ती को रद्द करने की मांग लगातार उठा रहे हैं. जबकि एसआई भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने आज जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देकर भर्ती को रद्द नहीं करने की मांग की है. चयनित एसआई बीते दिनों भाजपा नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीना से भी मिले और भर्ती रद्द नहीं करवाने की मांग की.