राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर लोकसभा सीट अशोक गहलोत की जिम्मेदारी: अभिमन्यू पूनिया - Abhimanyu Poonia on Ashok Gehlot

जोधपुर शहर व देहात कांग्रेस की बैठक में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांगरिया विधायक अभिमन्यू पूनिया ने कहा कि जोधपुर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी पूर्व सीएम अशोक गहलोत की है.

Abhimanyu Poonia on Jodhpur LS seat
प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 8:44 PM IST

जोधपुर लोकसभा सीट पर क्या बोले अभिमन्यू पूनिया

जोधपुर. राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांगरिया विधायक अभिमन्यू पूनिया ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए चर्चा करने के लिए हमें जिम्मा दिया गया है. हमारा प्रयास होगा कि प्रत्याशी का चयन सर्वसम्मति और अंतिम सहमति से हो, इसके लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए मुझे भेजा गया है.

मंगलवार को जोधपुर शहर व देहात कांग्रेस की बैठक लेने आए पूनिया ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवा साथियों को मौका दिया था. हमारा प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी 7 से 8 युवा साथियों को टिकट देंगे. प्रतिष्ठित जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की स्थिति पर पूनिया ने कहा कि यह सीट हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदारी है. वे यहां से तीन बार सीएम रह चुके हैं. इसलिए यहां से जो चुनाव लड़ेंगे, जो उसका संदेश बड़ा जाएगा. जब पूनिया से पूछा गया कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारने की बात की जा रही है. इसको लेकर युवक कांग्रेस क्या सोचती है, तो पूनिया ने कहा यह निर्णय तो आलाकमान का होगा, हमें तो प्रत्याशी चयन की चर्चा के लिए भेजा है. हम ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, जिला परिषद सदस्य जिसका नाम बताएंगे जो पोटेंशियल होगा उसका नाम आगे आएगा.

पढ़ें:कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने लोकसभा चुनाव का लिया फीडबैक, करौली से 20 और धौलपुर से 15 ने पेश की दावेदारी

बैठक में हुआ प्रस्ताव पारित:बैठक में पूनिया ने सभी से कहा कि हताश होने की जरूरत नहीं हैं. जोधपुर सीट तो इस बार हरहाल में जीतनी ही होगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे नेता अशोक गहलोत जिसे भी प्रत्याशी के रूप में चयन कर भेजेंगे, उनके साथ हम जुट जाएंगे. इस पर बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव भी पारित हुआ. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव करणसिंह उचियारडा, हनुमान सिंह खांगटा व पूनित जांगू सहित अन्य ने अपने दावेदारी के लिए अपने बायोडाटा पूनिया व शर्मा को सौंपे.

पढ़ें:डोटासरा बोले- राम-राम और जय श्री राम के साथ विवाद खत्म, राजेंद्र राठौड़ मेरे बड़े भाई हैं

कुछ नए लोग चुनाव लड़ते तो हमारी सरकार होती:विधानसभा चुनाव की हार को लेकर पूछे गए सवाल पर पूनिया ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में 15 लोग नए और चुनाव लड़ते, तो शायद हमारी सरकार होती. क्योंकि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर संघर्ष करते हैं, तो वे सफल भी होते हैं. प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के सही स्टेंड लेने के बयान पर पूनिया ने कहा कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा, तो उन्हें पता चला है. हो सकता है कि कुछ गलत प्रत्याशी चुनाव में उतरे, जिसकी वजह से चुनाव हार गए. यह उनको पता चला, यह अच्छी बात है. पूनिया ने राजस्थान में भाजपा सरकार से छात्रसंघ चुनाव वापस शुरू करने की भी बात कही.

पढ़ें:मुद्दों पर नहीं धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा- खाचरियावास

वरिष्ठ जन गए बैठक से पहले: जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में बैठक तय समय से करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुई. पूनिया व पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के पहुंचने से पहले जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुुंति देवडा, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई, हिराराम मेघवाल, किशनाराम विश्नोई, मनीषा पंवार सहित अन्य लोग निकल गए. बैठक में जिलाध्यक्ष सलीम खान, नरेश जोशी सहित अन्य ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details