जोधपुर. राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांगरिया विधायक अभिमन्यू पूनिया ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए चर्चा करने के लिए हमें जिम्मा दिया गया है. हमारा प्रयास होगा कि प्रत्याशी का चयन सर्वसम्मति और अंतिम सहमति से हो, इसके लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए मुझे भेजा गया है.
मंगलवार को जोधपुर शहर व देहात कांग्रेस की बैठक लेने आए पूनिया ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवा साथियों को मौका दिया था. हमारा प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी 7 से 8 युवा साथियों को टिकट देंगे. प्रतिष्ठित जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की स्थिति पर पूनिया ने कहा कि यह सीट हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदारी है. वे यहां से तीन बार सीएम रह चुके हैं. इसलिए यहां से जो चुनाव लड़ेंगे, जो उसका संदेश बड़ा जाएगा. जब पूनिया से पूछा गया कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारने की बात की जा रही है. इसको लेकर युवक कांग्रेस क्या सोचती है, तो पूनिया ने कहा यह निर्णय तो आलाकमान का होगा, हमें तो प्रत्याशी चयन की चर्चा के लिए भेजा है. हम ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, जिला परिषद सदस्य जिसका नाम बताएंगे जो पोटेंशियल होगा उसका नाम आगे आएगा.
पढ़ें:कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने लोकसभा चुनाव का लिया फीडबैक, करौली से 20 और धौलपुर से 15 ने पेश की दावेदारी
बैठक में हुआ प्रस्ताव पारित:बैठक में पूनिया ने सभी से कहा कि हताश होने की जरूरत नहीं हैं. जोधपुर सीट तो इस बार हरहाल में जीतनी ही होगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे नेता अशोक गहलोत जिसे भी प्रत्याशी के रूप में चयन कर भेजेंगे, उनके साथ हम जुट जाएंगे. इस पर बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव भी पारित हुआ. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव करणसिंह उचियारडा, हनुमान सिंह खांगटा व पूनित जांगू सहित अन्य ने अपने दावेदारी के लिए अपने बायोडाटा पूनिया व शर्मा को सौंपे.