हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा चुनाव में मोदी-राहुल गांधी का कोई असर नहीं, बनेगी इनेलो-बसपा की बहुमत सरकार' - Abhay Chautala On Government - ABHAY CHAUTALA ON GOVERNMENT

Abhay Chautala On Government: हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकार नहीं बनेगी, बल्कि तीसरे दल को पूर्ण बहुमत मिलेगा. ये बात हैरान करने वाली जरूर है लेकिन इनेलो यही दावा कर रही है. मंगलवार को इनेलो के महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेलो और बसपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने इनेलो-बसपा गठबंधन को मिलने वाली सीटें भी बता दीं.

Abhay Chautala On Government
नरेंद्र मोदी (बाएं), अभय चौटाला (बीच में) और राहुल गांधी (सबसे दाएं) (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 6:10 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में चल रहा है. सभी दल सत्ता में आने के लिए पूरे दम के साथ मैदान में हैं. इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला मंगलवार को चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा के गांव झोझू कलां में आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में इनेलो-बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है.

इनेलो-बसपा गठबंधन को मिली रही 30-35 सीटें

अभय चौटाला ने कहा कि अभी तक मिल रहे रुझान के मुताबिक हरियाणा में इनेलो और बसपा गठबंधन को 30 से 35 सीटें मिल रही हैं. अगले दो-तीन दिन में ये माहौल बदलेगा और इनेलो-बसपा गठबंधन को नतीजे आने के बाद पूर्ण बहुमत मिलेगा. अभय चौटाला झोझू कलां में इनेलो प्रत्याशी विजय पंचगांवा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.

इनेलो नेता अभय चौटाला (वीडियो- ईटीवी भारत)

'राहुल-मोदी दोनों का असर नहीं'

इस दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों जनता को बरगला रही हैं. हरियाणा में मोदी और राहुल गांधी का कोई असर नहीं है. राहुल गांधी की हरियाणा में रैलियों को लेकर उन्होंने कहा कि जहां राहुल की रैली में 2 हजार भी भीड़ नहीं होती वहीं इनेलो के कार्यक्रमों में 15 हजार की भीड़ उमड़ रही है, जिससे साफ है कि जनता बदलाव चाहती है.

'जिसका जैसा कर्म, उसका हिसाब देना पड़ेगा'

दीपेंद्र हुड्डा द्वारा चरखी दादरी में माइनिंग बंद करवाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की सरकार ही नहीं आएगी तो माइनिंग कैसे बंद करवाएंगे. वहीं दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जिसने जैसे कर्म किए हैं उसका हिसाब तो देना पड़ेगा. दरअसल जींद में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंका था, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया था.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला के चुनावी वादे- इनेलो सरकार आने पर बिजली और सिलेंडर फ्री, बेरोजगारों को 21 हजार भत्ता

ये भी पढ़ें- हरियाणा के "रण" में PM मोदी की हुंकार, बोले - कांग्रेस को ठगी की लत, नसों में भरा हुआ है भ्रष्टाचार

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर के काफिले पर हमला: युवकों ने फेंके पत्थर, एएसपी अध्यक्ष की कार का शीशा टूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details