अभय चौटाला बोले, भूपेंद्र हुड्डा अब तक जेल में होते (वीडियो- ईटीवी भारत) सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी के शिकंजा कसने के बाद अब इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी हमला बोला है. अभय चौटाला ने कहा कि अगर उनकी रिपोर्ट पर समय रहते कार्रवाई होती तो भूपेंद्र हुड्डा अब तक जेल में होते. उन्होंने कहा कि सबसे पहले विधानसभा में मैंने 400 पेज की एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अभय चौटाला ने कहा कि उस समय ही अगर प्रदेश सरकार गंभीर होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी होती.
हुड्डा पर तुरंत होनी चाहिए कार्रवाई
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि अब ईडी द्वारा करीब 850 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की गई है, जिसके बाद अब ये साफ हो गया है भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मिलकर कितने डाके डाले हैं. अभय चौटाला ऐलनाबाद के गांव का दौरा करने के दौरान शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि अब भी अगर सरकार गंभीर है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना चाहिए. हुड्डा पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए के जवाब में उन्होंने कहा कि जो कार्रवाई डाका डालने वालों के खिलाफ होती है.
बीजेपी-कांग्रेस आपस में मिले हैं
अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार में रहते हुए किसानों से सस्ती जमीन लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों को महंगे दामों में बेची थी. ईडी ने जरूर जांच की होगी, उसी के बाद ये कार्रवाई हुई है. अभय चौटाला ने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो इसका मतलब साफ है कि भाजपा और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं.
25 सितंबर को मायावती आयेंगी
वहीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि 1 सितंबर को कुछ सीटों पर और 5 सितंबर तक हरियाणा की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. इनेलो नेता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ऐलनाबाद की जनता उन्हें फिर से विजयी बनायेगी. वहीं ऐलनाबाद के अलावा दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी तय करेगी, उसकी अनुसार मैं चुनाव लड़ूंगा. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि इनेलो 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती की जयंती बड़े स्तर पर मनायेगी. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती आयेंगी.
ये भी पढ़ें- इनेलो नेता अभय चौटाला 2 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव! बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया मिलीभगत का आरोप
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला का बीजेपी पर तंज, बोले- 'जमीन घोटाले में भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जांच कराने में लगाया 10 साल का समय'