सिरसा: अभय सिंह चौटाला ने वीरवार को सिरसा में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.
अभय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना: अभय चौटाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलनाबाद में उनके खिलाफ प्रचार किया था, लेकिन भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं के प्रचार के बावजूद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह के प्रचार का हरियाणा में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रचार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस जगह पर जाएंगे. इनेलो को फायदा ही पहुंचाएगा.
गोपाल कांडा के समर्थन में किया चुनाव प्रचार:अभय चौटाला ने इनेलो बसपा हलोपा गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल कांडा के प्रचार में विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि हरियाणा में इनेलो बसपा हलोपा की सरकार बनेगी. इनेलो विधायक और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती हरियाणा में पांच जनसभाएं करेंगी. उचाना में मायावती एक जनसभा कर चुकी हैं.
हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार का दावा: उन्होंने कहा कि मायावती के हरियाणा के दौरे के बाद इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार के आसार तेज हो गए हैं. मायावती के जलवे से हरियाणा में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी. अभय चौटाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उनके विधानसभा में भी उनके खिलाफ प्रचार किया था, लेकिन दोनों ही बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हरियाणा दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.