सिरसा:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. लगातार एक-दूसरे पर नेताओं द्वारा तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसे में इनेलो विधायक अभय चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में जल्द ही भगदड़ मचने वाली है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी हलकों के नेताओं को टिकट देने का झूठा आश्वासन दिया है. एक ही हलके से कई उम्मीदवारों को टिकट देने का झूठा आश्वासन दिया गया है.
कार्यकर्ता पर चुनाव का भार: वहीं, अभय चौटाला ने कहा कि लोग भूपेंद्र हुड्डा के कपड़े फाड़ेंगे. दीपेंद्र हुड्डा को लोग कहीं पर भी घुसने नहीं देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद हलके की जनता ने मुझे भरोसा दिलाया है कि आपको ऐलनाबाद हलके में कार्यकर्ता संभाल लेंगे. आप पूरा हरियाणा संभालो जिसके तहत मैंने ऐलनाबाद हलके में चुनाव की ड्यूटी कार्यकर्ताओं को दी है. अभय चौटाला आज ऐलनाबाद हलके का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.