हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, बोले-'बहुत जल्द दोनों पार्टियों में मचेगी भगदड़', दोनों पार्टियों पर चुनावी भविष्यवाणी भी की - Abhay Chautala on Bhupinder Hooda - ABHAY CHAUTALA ON BHUPINDER HOODA

Abhay Chautala on Bhupinder Hooda: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की तीखी बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में इनेलो नेता भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-कांग्रेस पर तंज कसा है. साथ ही चुनावी भविष्यवाणी भी कर दी है. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि लोग भूपेंद्र हुड्डा के कपड़े फाड़ेंगे.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 8:14 PM IST

अभय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना (Etv Bharat)

सिरसा:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. नेताओं की जुबानी जंग भी तेज है. लगातार एक-दूसरे पर नेताओं द्वारा तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसे में इनेलो विधायक अभय चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में जल्द ही भगदड़ मचने वाली है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी हलकों के नेताओं को टिकट देने का झूठा आश्वासन दिया है. एक ही हलके से कई उम्मीदवारों को टिकट देने का झूठा आश्वासन दिया गया है.

कार्यकर्ता पर चुनाव का भार: वहीं, अभय चौटाला ने कहा कि लोग भूपेंद्र हुड्डा के कपड़े फाड़ेंगे. दीपेंद्र हुड्डा को लोग कहीं पर भी घुसने नहीं देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद हलके की जनता ने मुझे भरोसा दिलाया है कि आपको ऐलनाबाद हलके में कार्यकर्ता संभाल लेंगे. आप पूरा हरियाणा संभालो जिसके तहत मैंने ऐलनाबाद हलके में चुनाव की ड्यूटी कार्यकर्ताओं को दी है. अभय चौटाला आज ऐलनाबाद हलके का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

अभय चौटाला की भविष्यवाणी: इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि मेरा ऐलनाबाद हलका में चुनाव मेरे कार्यकर्ता संभालेंगे. मैं पूरा हरियाणा संभालूंगा. हरियाणा में हर हाल में इनेलो बसपा की सरकार बनेगी. सिरसा जिला की सभी पांच विधानसभाओं को जीतेंगे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 30 और कांग्रेस 27 सीटों पर ही ढेर हो जाएगी. इसके अलावा, अभय चौटाला ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महिला को सोच-समझकर बयान देना चाहिए. किसानों पर गलत बयान देने वाली सांसद को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार को चुनाव आयोग से झटका, भर्ती नतीजों पर लगाई रोक, चुनाव बाद जारी होंगे परिणाम - HSSC Recruitment Result on Hold

ये भी पढ़ें:करनाल छोड़ लाडवा से चुनाव लड़े तो हार सकते हैं नायब सैनी, वो 5 चुनौतियां जिनसे पार पाना मुश्किल - nayab saini on ladwa seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details