सिरसा:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने के लिए मैदान में डटी हुई है. इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन में 4 से 5 सितंबर तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा. उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इस बार मायावती की पार्टी बीएसपी और इनेलो आपस में गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि अभी सीटों का बंटवारा नहीं किया गया है.
'अभय चौटाला 2 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव!': खबरें हैं कि अभय चौटाला खुद दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और बसपा के बीच गठबंधन है. दोनों पार्टियां किसानों के लिए और मजदूरों के लिए खड़ी है. अब देश में एक नया संदेश जाएगा. अभय चौटाला ने बताया कि 1 सितंबर को बैठक होगी और 4-5 तारीख तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा. दो विधानसभा सीटों पर वे खुद चुनाव लड़ सकते हैं.
बीजेपी-कांग्रेस पर मिलीभगत के आरोप: वहीं, अभय चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं, कि दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई है. कांग्रेस का दो चार दिन में मलियामेट हो गया है. वहीं, सीएम नायब सैनी पर भी उन्होंने जुबानी हमला बोला है. एक सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि कौन सीएम वो तो सीएम बना ही 2/4 महीने के लिए था. उन्होंने कहा कि हार के डर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा.