अब्दुल्ला कारी की शिकायत मुकदमा दर्ज. (Video Credit; ETV Bharat) हापुड़ः सावन में कांवड़ियों की सेवा और शंकर भगवान की जय और बम बम भोले का जयकारा लगाने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित ने थाना सिंभावली पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसको परिवार सहित जिंदा जलाकर जान से मारने व उसके घर पर पथराव कर गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी व्यक्ति कारी अब्दुल्ला त्यागी ने थाना सिंभावली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 जुलाई को उसने कांवड़ियों के स्वागत में स्याना नहर चौकी पर जलपान आदि के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया था. जिसमें आसपास के सम्मानित व्यक्ति व अधिकारी भी मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में उसने कांवड़ियों के सम्मान में शंकर भगवान की जय व बम बम भोले के नारे लगाए. इसका कुछ असामाजिक तत्वों वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद से उसे परेशन कर रहे हैं.
कारी अब्दुल्ला त्यागी ने बताया कि ग्राम बैठ व आसपास के गांव मुरादपुर, अठसैनी गांव राजक तत्व उसके परिवार को कत्ल करने ओर जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं. इसके साथ उसके घर पर पथराव भी कर रहे हैं. जिसे वजह से वह और उसका परिवार घर से नहीं निकल पा रहा है. इसके अलावा उसके फोटो पर कट मारते हुए लिखा हुआ है कि 'चेतावनी...ये शख्स इस्लाम से खारिज हो चुका है. इस शख्स का मस्जिद में आना सख्त मना है. सभी हजरात इससे अपनी नमाज की हिफाजत करें. ऐसे कारियों से सावधान रहें. फिरोड कारी'..यह पोस्टर गांव में भी चिपकाए हैं. कारी अब्दुल्ला ने बताया कि वह कई वर्षों से कांवड़ियों की सेवा करते आ रहे हैं. यह देश गंगा जमुना तहजीब और भाईचारे का देश है. भाईचारा कायम रखने के लिए अगर हमने यह काम कर दिया और शंकर भगवान के जयकारे लगा दिए तो क्या गलत कर दी.
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 30 जुलाई को स्याना नहर पटरी पर कारी अब्दुल्ला ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी. अब्दुल्ला का यह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर और द्वेष पूर्ण बातें उसमें लिखी जा रही हैं. इस घटना के 11 दिन के बाद थाना सिंभावली पर कारी अब्दुल्ला ने तहरीर दी गई थी. जिसमे कहा गया कि कुछ व्यक्ति उनके फोटो को आपत्तिजनक रूप से प्रसारित कर रहे हैं. इस इस मामले में थाना सिंभावली पुलिस ने केस दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बरेली में NH पर तेज रफ्तार कार ने कांवड़िया को रौंदा, नाराज कांवड़ियों ने हाईवे पर लगाया जाम