राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान श्री राम के जयकारों के साथ छोटी काशी से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था ट्रेन - विधायक गोपाल शर्मा

भगवान श्री राम के जयकारों के साथ रविवार को छोटी काशी से अयोध्या जाने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उनके परिजन इस आस्था ट्रेन से रवाना हुए. सांसद रामचरण बोहरा और विधायक गोपाल शर्मा ने राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना कराया.

जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था ट्रेन
जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था ट्रेन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 10:27 PM IST

जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था ट्रेन

जयपुर.राजधानी का रेलवे स्टेशन रविवार को जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया. रविवार को जयपुर से पहली आस्था ट्रेन रवाना हुई. इस दौरान राम भक्तों ने जमकर भगवान श्री राम की जयकारे लगाए. बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि जयपुर के राम भक्तों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद 28 जनवरी को अयोध्या जाने का अवसर मिल रहा है. अयोध्या में राम भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ ट्रेन कैंसिल भी की गई, लेकिन वो सौभाग्यशाली हैं कि एक दिन बाद ही भगत की कोठी ट्रेन की व्यवस्था हो गई, जिसमें जयपुर से 1446 श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं. इनके लिए आईआरसीटीसी की ओर से के स्वागत के साथ-साथ भोजन और अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि जयपुर से अयोध्या जा रहे प्रत्येक यात्री की सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि एक आईडी कार्ड दिया गया है, जिसमें यात्री का आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, जिला, कोच नंबर, सीट नंबर सभी मेंशन किया गया है.

जयपुर से रवाना हो रहे राम भक्तों ने बताया कि ये सौभाग्य का विषय है कि उन्हें अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है. भगवान के दर्शन करने को लेकर खुशी और उत्साह है. खास बात ये है कि संघ परिवार के कार्यकर्ता और उनके परिवार सामूहिक रूप से जा रहे हैं जो और भी हर्ष का विषय है. उन्होंने बताया कि वो अपने घर से प्रथम व्यक्ति हैं जो अयोध्या जाकर भगवान के साक्षात दर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के तीर्थ यात्री अयोध्या में करेंगे राम के दर्शन, देवस्थान मंत्री ने 970 यात्रियों के जत्थे को किया रवाना

स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अश्विनी वैष्णवआभार :राम भक्तों को विदा करने पहुंचे सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि हमारी वर्षों की प्रतीक्षा खत्म हुई और अयोध्या में भगवान श्री रामलला विराजमान हो गए. उन्होंने जयपुर से अयोध्या के बीच आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये स्पेशल ट्रेन है. मार्च के बाद प्रयास किया जाएगा कि यहां से नियमित ट्रेन जाए, ताकि सभी राम भक्त भगवान के दर्शन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details