जयपुर.राजधानी का रेलवे स्टेशन रविवार को जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया. रविवार को जयपुर से पहली आस्था ट्रेन रवाना हुई. इस दौरान राम भक्तों ने जमकर भगवान श्री राम की जयकारे लगाए. बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि जयपुर के राम भक्तों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद 28 जनवरी को अयोध्या जाने का अवसर मिल रहा है. अयोध्या में राम भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ ट्रेन कैंसिल भी की गई, लेकिन वो सौभाग्यशाली हैं कि एक दिन बाद ही भगत की कोठी ट्रेन की व्यवस्था हो गई, जिसमें जयपुर से 1446 श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं. इनके लिए आईआरसीटीसी की ओर से के स्वागत के साथ-साथ भोजन और अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि जयपुर से अयोध्या जा रहे प्रत्येक यात्री की सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि एक आईडी कार्ड दिया गया है, जिसमें यात्री का आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, जिला, कोच नंबर, सीट नंबर सभी मेंशन किया गया है.
जयपुर से रवाना हो रहे राम भक्तों ने बताया कि ये सौभाग्य का विषय है कि उन्हें अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है. भगवान के दर्शन करने को लेकर खुशी और उत्साह है. खास बात ये है कि संघ परिवार के कार्यकर्ता और उनके परिवार सामूहिक रूप से जा रहे हैं जो और भी हर्ष का विषय है. उन्होंने बताया कि वो अपने घर से प्रथम व्यक्ति हैं जो अयोध्या जाकर भगवान के साक्षात दर्शन करेंगे.