मंडी: बीजेपी विधायक अनिल शर्मा के बेटे और 2019 में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. आश्रय शर्मा ने अपने दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि संसदीय क्षेत्र मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की बढ़ती लोकप्रियता और पूरे प्रदेश में अपनी हार को देख कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं और लगातार प्रदेश को देश दुनिया के पटल पर शर्मशार करने वाले बयान देने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी नहीं विक्रमादित्य की सोच ही दूषित है, जिसके कारण ही वह इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी के मंदिर जाने पर कहा था कि कंगना जिन मंदिरों में जा रही हैं उन मंदिरों का दोबारा शुद्धिकरण करवाना होगा. आश्रय शर्मा ने आगे कहा कि वह अपनी हार होती देख बौखलाहट में हैं. आज कांग्रेस प्रत्याशी केवल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे.