दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव हारने के बाद अब इस भूमिका में नजर आए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज - SAURABH BHARADWAJ YOUTUBE CHANNEL

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका में नजर आए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज.

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2025, 10:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका में नजर आएंगे. सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, जहां से उन्हें करारी हार मिली. अब सौरभ भारद्वाज ने बेरोजगार नेताजी नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. इस चैनल का लक्ष्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके सवालों को खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है.

सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा; ''8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के जो नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है और हमारी जिंदगी तो पूरी तरह 180 डिग्री पर पलट गई है. यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं.''

सौरभ भारद्वाज ने कहा; ''मैं आपको बताउंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है. साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा. हमारे चैनल का नाम ‘बेराजगार नेताजी’ है. गुरुवार से मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मिलूंगा. इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं और आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं. यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं.''

कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव आंदोलन की तरह लड़ा:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को पार्टी के देश भर के कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने सभी लोगों से पार्टी की भविष्य की रणनीतियों की जानकारी साझा की और उनके सुझाव भी लिए. सिसोदिया ने कहा; ''एक तरफ़ हमारा लक्ष्य है सरकार बनाकर व्यवस्था ठीक करना लेकिन हम सिर्फ़ सत्ता के लिए नहीं आए हैं, बल्कि बदलाव के लिए आए हैं. हमें खुशी है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी को भी आज शिक्षा- स्वास्थ्य पर बात करनी पड़ रही है. यह बदलाव की शुरुआत है. हमारी लड़ाई सत्ता पाने के लिए नहीं है, बल्कि दूसरी पार्टियों की सोच और उनकी प्राथमिकताओं को बदलना भी हमारे आंदोलन का हिस्सा है.''

ये भी पढ़ें:

  1. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं संग भावुक हुए AAP नेता, कही ये बातें
  2. कौन हैं शिखा रॉय, जिन्होंने ग्रेट कैलाश से सौरभ भारद्वाज को हराया? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details