नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली के पटेल नगर स्थित उनके आवास पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार आनंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तस्वीर दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर स्थित राजकुमार आनंद के घर के बाहर से सामने आई हैं. जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार आनंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें दगाबाज नेता बताया.
वहीं, राजकुमार आनंद के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि 'यहां धारा 144 लागू है आप प्रदर्शन नहीं कर सकते. हम आपको डिटेन कर रहे हैं'. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर दिल्ली पुलिस ले गई. हालांकि कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम थी. करीब 20 से 25 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.
दिल्ली के बलजीत नगर से इस प्रदर्शन में शामिल हुए विजय कश्यप ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं लेकिन आज इस बात से नाराज है कि मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.
कुछ कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि ''राजकुमार आनंद ने अपने आप को बचाने के लिए ईडी के डर से इस्तीफा दिया है. वो बीजेपी में जाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है.''