नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार शाम दिल्ली की सभी विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला.
कोंडली विधानसभा में पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार और विधायक कुलदीप कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाला. यहां मौजूद सभी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए साथ ही केंद्र सरकार की कार्यनीति पर सवाल उठाए.
मशाल जुलूस में निगम पार्षद प्रियंका गौतम और धीरेंद्र बंटी भी गौतम शामिल हुए. कोंडली के अंबेडकर पार्क से शुरू हुए इस विरोध मार्च का समापन मयूर विहार फेस 3 में हुआ, इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का काम किया है, ताकि वो लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर सके.