नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने देशव्यापी अनशन का आवाहन किया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी. राय ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि केजरीवाल की लड़ाई के लिए जनता से अधिकतम समर्थन हासिल करने की खातिर 7 अप्रैल को देशव्यापी सामूहिक अनशन किया जाएगा. इस अनशन में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संत्येंद्र जैन भी शामिल होंगे और जेल से उपवास रखेंगे.
गोपाल राय के अनुसार इसमें आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. यह ओपन कार्यक्रम है जो भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं वह इसमें शामिल हो सकता हैं. राय ने लोगों से सामूहिक रूप से प्रार्थना करने और भक्ति गीत रघुपति राघव राजा राम सुनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रार्थना करेंगे कि केजरीवाल को शक्ति मिले और वह जेल में रहने के दौरान अत्याचार के खिलाफ लड़ सकें.