उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोले बाबा की गिरफ्तारी के लिए धरना; हाथरस हादसे में मृतक आश्रितों को एक-एक करोड़ देने की मांग - Dharna started Bhole Baba house

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लोगों की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोमवार दोपहर भोले बाबा की कुटिया पर पहुंचे. और धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक भोले बाबा की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक धरने पर बैठा रहूंगा. जिससे प्रदेश और देश में खूब चर्चा हो रही है. भले ही कोई बाबा को पाखंडी तो कोई कुछ कह रहा है. मगर, बाबा के लिए अनुयायिओं में अंधी श्रद्धा कम नहीं हो रही है. हर दिन सुबह और शाम शाहगंज के केदार नगर स्थित भोले बाबा के घर यानी बाबा की कुटिया पर हर दिन अनुयायी नमन और सुमिरन करने पहुंच रहे हैं.

AAP के प्रदेश सचिव बैठे धरना पर,
AAP के प्रदेश सचिव बैठे धरना पर, (Photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 5:09 PM IST

भोले बाबा के घर के बाहर AAP के प्रदेश सचिव बैठे धरना पर (Video credit- Etv Bharat)

आगरा: हाथरस के सिकंदराऊ में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ के दौरान 123 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे को लेकर आगरा में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कृष्णगोपाल सोमवार दोपहर भोले बाबा की कुटिया के बाहर और धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक भोले बाबा की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक धरने पर बैठा रहूंगा.

इससे पहले कृष्णगोपाल ने भोले बाबा की कुटिया के बार हनुमान चालीसा सुंदर कांड का पाठ किया. कृष्णगोपाल उपाध्याय ने बाबा की कुटिया यानी आवास पर बैनर लगाा है. जिस पर लिखा है कि 'हाथरस में 123 मौतों के जिम्मेदार भोले बाबा की गिरफ्तारी कब?' कृष्णगोपाल उपाध्याय ने कहा कि हाथरस हादसे में भोले बाबा को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए. भोले बाबा अपनी तरफ से मृतक के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दे. इसके साथ ही प्रदेश सरकार भी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को सरकारी नौकरी दें. एक तरफ आप नेता भोले बाबा की कुटिया के बाहर धरना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ अनुयायी कुटिया पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं.

सत्संग में अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देते हैं बाबा
आप नेता कृष्णगोपाल उपाध्याय ने कहा कि शासन-प्रशासन ने अभी तक किसी को जिम्मेदार नहीं माना है. किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. भोले बाबा को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. क्योंकि, वह ही सत्संग का मुख्य आयोजनकर्ता है. भोले बाबा ही सभी को दिशा निर्देश देते हैं. इसलिए, इस मामले में भोले बाबा की गिरफ्तारी होनी चाहिए. आप नेता ने कहा कि भोले बाबा के सत्संग में अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देते हैं. अपने आप को परमात्मा कहते हैं. हिंदू देवीदेवता की पूजा नहीं करते. हिंदू देवी-देवताओं के बारे में गलत बयान देते थे, लोगों को गुमराह करते थे.


आयोजकों के खिलाफ FIR
हाथरस के सिकंदराऊ में नारायण हरि सरकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने सत्संग के मुख्य आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मगर, मुकदमे में भोले बाबा का नाम नहीं है. इसलिए, आप की ओर से भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगरा में धरना दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:संभल में भोले बाबा को माना जाता है भगवान विष्णु का अवतार, यहां हैं कई आश्रम और सत्संग भवन - Hathras stampede

यह भी पढ़ें:हाथरस सत्संग हादसे के बाद उठी आवाज ; लोग बोले-भोले बाबा ढोंगी नंबर वन और धोखेबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details