नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में राजनीतिक संकट के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि वह जेल से छूटने के बाद उनसे आशीर्वाद लेने आए थे. मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव पर भी बात हुई. संजय सिंह ने सुझाव दिया कि वो कौन-कौन से मुद्दे हैं जिन पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर समयबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.
संजय सिंह ने कहा कि आगे की लड़ाई के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे से आशीर्वाद लेना था. दूसरा, इस दौरान इंडिया गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम रखा जाए, इसका प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि देश के कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म किया जा रहा है, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. अरविंद केजरीवाल की जेल के अंदर कैसे न्यूनतम अधिकार छीने जा रहे हैं. इन सब मुद्दों पर मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हुई.