नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा के शून्यकाल में संभल हिंसा से संबंधित गंभीर मुद्दे को उठाने की मांग की. उन्होंने इस हिंसा के मामले में योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ती नफरत और हिंसा की घटनाएं राज्य की पहचान बन चुकी है. इससे पहले भी संजय सिंह संभल दंगे पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते आए हैं.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अपने नोटिस में कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश में लगातार हिंसा और दंगों के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से सबसे गंभीर घटना संभल में हुई थी. इस दंगे में पुलिस की गोली से कई निर्दोष लोगों की जान गई थी. उनका आरोप है कि राज्य सरकार इस मामले को दबाने और जनता को गुमराह करने में लगी हुई है.
संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन ने इस घटना के बारे में झूठ बोला और इसे छुपाने की कोशिश की, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है. संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार हिंसा और दंगों को नियंत्रित करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस दंगे की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.