नई दिल्लीःदिल्ली जल संकट से जूझ रही है. दिल्ली सरकार, भाजपा की हरियाणा सरकार पर उसके हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर जल मंत्री आतिशी 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करने वाली हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पानी संकट पर इंडिया गठबंधन से भी मदद की अपील की है. साथ ही आतिशी के अनशन में दिल्ली के लोगों को भी शामिल होने का आह्वान किया है.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के लोगों की सेवा करना उनका मकसद है. लेकिन, दिल्ली में पानी का संकट भाजपा द्वारा प्रायोजित है. प्रदेश की जनता तीन बार से लगातार लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर भाजपा को वोट दिया. जबकि केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों के लिए बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, बसों में महिलाओं का सफर फ्री किया. इसके बावजूद भी लोगों ने भाजपा के सातों सांसदों को जिताया. अब भाजपा दिल्ली के लोगों का पानी रोक रही है. हरियाणा सराकर दिल्ली के हिस्से का 100 एमजीडी पानी नहीं दे रही है जो 28 लाख लोगों के हिस्से का पानी है.