दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक संसद मार्ग थाने पहुंचकर बीजेपी पर बरसे, लगाया ये आरोप - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली के संसद मार्ग थाने में सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक शनिवार को पहुंचे और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए.

कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर राघव चड्ढा और संदीप पाठक पहुंचे सांसद मार्ग थाने
कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर राघव चड्ढा और संदीप पाठक पहुंचे सांसद मार्ग थाने (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के तरफ से आरोप लगाया गया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. यह भी कहा गया कि हिरासत लेने का न कोई कारण बताया गया और न ही जानकारी दी गई.

दरअसल शनिवार को सांसद राघव चड्ढा और संदीप पाठक सांसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा ने कहा, हमने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंच कर 'आप' कार्यकर्ताओं को छुड़वाया. हमारे कुछ कार्यकर्ता नई दिल्ली विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे. इस दौरान पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़कर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले आई. 6 में से 3 कार्यकर्ताओं को ये लोग पकड़कर ले आए. डर का माहौल बनाया जा रहा है और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, हम किसी भी कार्यकर्ता के साथ गलत नहीं होने देंगे. अगर उन्होंने ऐसा किया तो पूरी पार्टी थाने के बाहर धरना देगी. वे मशीनरी का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं सांसद डॉ. संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस प्रवेश वर्मा के लिए काम कर रही है. पुलिस द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है. हमें प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान किया जाएगा, वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details