नई दिल्लीः शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मंगलवार को दिल्ली के 55 विधायकों ने मुलाकात की. विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा दिल्ली की दो करोड़ जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साथ खड़ी है. सीएम केजरीवाल किसी भी कीमत पर पद से इस्तीफा न दें. जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएं.
दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने बीती 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट के आदेश पर सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है. अरविंद केजरीवाल ने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना कह चुके हैं कि जेल से दिल्ली की सरकार नहीं चलेगी. भारतीय जनता पार्टी लगातार अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग कर रही है.
यह भी पढ़ेंः आतिशी का बड़ा दावा, कहा- AAP के चार बड़े नेता जल्द जेल में डाले जाएंगे
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. दिल्ली में 70 में से 62 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के 8 विधायक हैं. केजरीवाल को ईडी से नोटिस मिलने के बाद ही आशंका गहरा गई थी कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की ओर से अभियान चलाया गया कि अगर सीएम केजरीवाल को जेल भेजा जाता है तो क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. पार्टी का दावा है कि 90 प्रतिशत लोगों को कहा था कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए और जेल से ही सरकार चलानी चाहिए.
अब तक आम आदमी पार्टी के शीर्ष चार नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन गिरफ्तार हो चुके हैं. शेष बड़े नेताओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वहीं आरोप है आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले. विधायकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएं, किसी भी हाल में इस्तीफा न दें.
यह भी पढ़ेंः तिहाड़ में केजरीवालः जेल के नहीं, अपने बिस्तर पर सोए और घर का खाना खाया