नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 20 दिनों से तिहाड़ जेल नंबर दो में बंद हैं. इन दिनों उनका शुगर लेवल बढ़ने की खबरें सुर्खियों में हैं. इसे लेकर आप नेताओं ने रविवार को तिहाड़ जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी शामिल हुईं. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द इंसुलिन देने की मांग की.
आतिशी ने कहा कि उन्हें 30 साल से डायबिटीज की बीमारी है और कुछ दिनों से उनका शुगर लेवल 300 के पार पहुंच गया है. अगर आप दुनिया के किसी भी डॉक्टर से पूछेंगे तो वह यही कहेंगे कि 300 से ऊपर शुगर लेवल को इंसुलिन के बिना नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद उन्हें जेल में इंसुलिन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी के इशारे पर तिहाड़ प्रशासन ने इंसुलिन देने से इनकार कर दिया है, ऐसी क्रूरता तो अंग्रेजों के समय भी नहीं हुई. हालांकि प्रदर्शन के कुछ देर बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया.