दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलजी वीके सक्सेना से मिले आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली को 100 एमजीडी पानी दिलाने की अपील - water crisis in delhi

दिल्ली में पानी के संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली को हरियाणा से 100 एमजीडी पानी तत्काल दिलाने की मांग की. उपराज्यपाल ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

delhi news
दिल्ली में पानी की समस्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 3:07 PM IST

दिल्ली में पानी की समस्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में पेयजल संकट के समाधान को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक रविवार को सिविल लाइन स्थित राज निवास पर उपराज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान तुरंत दिल्ली को हरियाणा से 100 एमजीडी (मिलियन गलन प्रतिदिन) पानी दिलाने की मांग की. वर्तमान में जल संकट और दिल्ली की आबादी को देखते हुए हरियाणा से दिए जाने वाले पानी की मात्रा को और बढ़ने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही दिल्ली को पानी दिलाने और जूस पिलाकर आतिशी का अनशन खत्म करने की अपील की गई.

आप विधायक राजेश गुप्ता ने बताया कि हम लोगों ने उपराज्यपाल से अपील की है कि सिर्फ एक हफ्ते की बात है. इसके बाद मानसून आ जाएगा. तब तक के लिए हरियाणा सरकार से पानी दिलाएं. दिल्ली में जो पानी का संकट खड़ा हुआ है, वह कम हो सके. सन 1994 में जो एमओयू साइन हुआ था, तब दिल्ली की आबादी एक करोड़ थी, लेकिन आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ पहुंच गई है. लेकिन पानी हमें उतना ही मिल रहा है. आबादी के अनुसार पानी की मात्रा भी बढ़ानी चाहिए, लेकिन यह एक लंबा प्रोसेस है. फिलहाल अभी हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने उन लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और हरियाणा सरकार से बात कर पानी दिलाने को कहा है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार पर बरसे LG, बोले- शीला सरकार से विरासत में मिले थे 7 WTP, 1 लीटर भी वॉटर ट्रीटमेंट क्षमता नहीं बढ़ाई

वहीं, सोमनाथ भारती ने कहा कि हम लोगों ने तथ्यों के आधार पर उपराज्यपाल से बात की और बताया कि आज 23 जून को हरियाणा से 105 एमएलडी पानी कम आया. उपराज्यपाल ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यह भी कहा कि दिल्ली वालों को पानी दिलाने की मांग को लेकर जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं. उपराज्यपाल से दिल्ली को पानी दिलाने और आतिशी को जूस पिलाकर अनशन खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली में पेयजल संकट खत्म होगा. लेकिन जब तक दिल्ली को पानी नहीं मिल जाता तब तक आतिशी अनशन करेंगी. बता दें कि पंकज गुप्ता, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राजेश गुप्ता, दिलीप पांडे, ऋतुराज झा , कुलदीप कुमार, जितेंद्र तोमर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:IAS आशीष चंद्र वर्मा को मिली दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी, एलजी ने दिए आदेश

Last Updated : Jun 23, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details