दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'इंडिया' की महारैली में जनसमर्थन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे AAP नेता - INDIA bloc mega rally on 31st march - INDIA BLOC MEGA RALLY ON 31ST MARCH

INDIA bloc mega rally on 31st march: आम आदमी पार्टी महारैली की तैयारी में जुटी है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनसमर्थन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय कार्यकर्ताओं के साथ करोल बाग के रेगरपुरा पहुंचे और लोगों से महारैली में शामिल होने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग'' के विरोध में विपक्ष के दलों का 'इंडिया' गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन करेगा. इसे लेकर आम आदमी पार्टी नेता जोर-शोर से तौयारी कर रहे हैं. दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय कार्यकर्ता के साथ जनसमर्थन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे हैं. और इस महारैली में शामिल होने की अपील कर रहे हैं.

इस दौरान गोपाल राय ने कहा, "महारैली में इंडिया गठबंधन के बड़े-बड़े नेता जुटेंगे. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जनता में आक्रोश है. लोग देख रहे हैं कि कैसे सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होकर बेदाग हो रहे हैं और ईमानदारी से दिल्लीवालों के लिए काम करने वाले सीएम को जेल में डाल दिया गया है. दिल्ली की जनता अब इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी. हम लोगों से निवेदन करते हैं कि रामलीला मैदान में आएं और शांतिपूर्वक तरीके से तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें."

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के मोबाइल को लेकर सियासत तेज, आतिशी के ईडी पर उठाए सवाल पर बीजेपी ने साधा निशाना

INDIA गठबंधन के सभी दल होंगे शामिल:आम आदमी पार्टी को 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली करने की इजाजत मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए इजाजत दे दी है. रैली का स्लोगन 'तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ' है. Fसमें INDIA गठबंधन के सभी दल शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, समेत विपक्ष के सभी बड़े चेहरे नजर आएंगे. अरविंद की पत्नी भी इस महारैली में भाग लेंगी.

यह भी पढ़ें-अब राजनीति में उतरेगी सुनीता केजरीवाल, लोकसभा चुनाव प्रचार के साथ होगी शुरुआत -

ABOUT THE AUTHOR

...view details