नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने सोमवार को औपचारिक रूप से दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का पद संभाल लिया. इसी के साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी और मुफ्त जल उपलब्ध करने का भरोसा दिलाया है. इस अवसर पर विनय मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने राजनीति के चलते डीजेबी को एक साल से अपंग बना दिया था. पानी की सप्लाई और सीवर की सफाई के काम ठप्प कर दिए थे.
यमुना नदी पर छठ पूजा के अच्छे इंतजाम:विनय मिश्रा ने कहा कि अब फिर पटरी पर लौटेगा जल बोर्ड, हम दिल्लीवासियों की पानी और सीवर की समस्याओं को जल्द हल कर देंगे. यमुना पर भी छठ पूजा के लिए बेहतर इंतजाम कराए जाएंगे. छठ पूजा हमारे लिए एक बहुत बड़ा आयोजन है. आम आदमी पार्टी की सरकार हर साल की तरह इस बार भी यमुना नदी पर छठ पूजा के अच्छे इंतजाम करेगी. हरियाणा में जलने वाली पराली और वहां से यमुना में छोड़े जाने वाले इंडस्ट्रियल वेस्ट की वजह से दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण हो रहा है. सीएम आतिशी से अपील की गई है कि वह हरियाणा सरकार से बात करके वहां से आ रहे इंडस्ट्रियल वेस्ट को रुकवाएं, ताकि हम दिल्लीवालों को साफ पानी मिले.
चुनौतियों का सामना कर रही दिल्ली: विनय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली पिछले एक साल से चुनौतियों का सामना कर रही है. इन्होंने दिल्ली के कामों को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पिछले एक साल से इन्होंने हर विभाग के काम में अड़चन डाली है, चाहे वह विधवा पेंशन हो, डॉक्टरों की तनख्वाह हो, मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट हो, दवाएं हों, अस्पतालों में डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की नौकरी हो या बस मार्शल की नियुक्ति हो. इन्होंने सबको बर्खास्त करके काम रोकने की पूरी कोशिश की है. दिल्ली जल बोर्ड को भी इन्होंने पिछले एक साल से अपंग कर दिया था. न तो पानी की सप्लाई सही से करने दे रहे हैं और न सीवर की सफाई होने दे रहे हैं.