नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी सरकार त्योहारों के बाद दिल्ली को साफ करने के लिए एक्शन मोड में आ गई है. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिवाली समारोह के बाद शहर की सफाई की समीक्षा करने के लिए आज एमसीडी के अपर आयुक्त, सभी 12 जोन के उपायुक्तों और सफाई अधीक्षकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. मेयर ने शहर के सभी अवैध कचरा पॉइंट्स (जीवीपी) की तत्काल सफाई का आदेश दिया.
डॉ. शेली ओबेरॉय ने भी विशेष रूप से त्यौहारी मौसम के दौरान जमीनी स्तर पर सफाई कर्मचारियों की अपर्याप्त संख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों से प्रतिदिन कचरा उठाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को नियमित आधार पर सभी अवैध कचरा पॉइंट्स (जीवीपी) को साफ करने का निर्देश दिया.
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने पीडब्ल्यूडी सड़कों, विशेष रूप से रिंग रोड क्षेत्रों के सेंट्रल वर्ज को साफ करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने शकूरबस्ती, त्रि नगर, राजा पार्क और पूर्वी दिल्ली क्षेत्रों सहित विशिष्ट क्षेत्रों में सफाई की स्थिति पर भी निराशा व्यक्त की. महापौर ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए विशेष रूप से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एंटी-स्मॉग गन, वाटर स्प्रिंकलर और अन्य संसाधनों की प्रभावी तैनाती पर भी जोर दिया. महापौर ने दिल्ली के निवासियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए बेहतर सफाई सेवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया.
GREEN DELHI APP से जनता कर सकती है प्रदूषण से जुड़ी शिकायत:पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने मोबाइल में ग्रीन दिल्ली ऐप डाउनलोड करें. कहीं भी प्रदूषण से जुड़ी हुई शिकायत हो तो उसे इस ऐप के जरिए करें.
ये भी पढ़ें:
- Delhi: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर उतारे 200 एन्टी स्मॉग गन
- Delhi: दिवाली पर दमघोटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, इन बीमारियों से ग्रसित लोग बरतें विशेष सावधानी