नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी और 17 जनवरी प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अंतिम तारीख है. लेकिन मंगलवार तक अभी एकमात्र आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस अभी 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. तो वहीं बीजेपी के 41 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का ऐलान होना बाकी है.
बीजेपी ने इन सीटों पर अब तक नहीं उतारे प्रत्याशी:चुनाव की तारीख का ऐलान होने के से लेकर नामांकन के लिए बचे हुए महज 9 दिन में अब प्रत्याशी का नाम तय करने में कौन बाजी मारता है, इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. बीजेपी मंगलवार तक नरेला, बुराड़ी, तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, सदर बाजार चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, मोती नगर, मादीपुर, हरी नगर, तिलक नगर, विकासपुरी, उत्तम नगर, आदि विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
कांग्रेसका इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय नहीं: कांग्रेस ने तिमारपुर, बवाना, मुंडका, किराड़ी, रोहिणी, मॉडल टाउन, हरी नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, ओखला, बदरपुर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधीनगर, शाहदरा जैसी सीटों पर अभी प्रत्याशी के नाम तय नहीं किए हैं. मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद एआईएमआईएम ने शफीउर रहमान खान को ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शफीउर रहमान खान जामिया एलुमनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं.