दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी और इंसुलिन न देने के विरोध में BJP के खिलाफ AAP का प्रदर्शन - AAP demonstration against BJP - AAP DEMONSTRATION AGAINST BJP

आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और डॉक्टर विंग ने दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी और इंसुलिन न देने के विरोध में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

BJP के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
BJP के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 6:06 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और 23 दिन तक उन्हें इंसुलिन न देने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ. इसमें पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और डॉक्टर विंग ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जेल का जवाब वोट से देने के लिए लोगों से अपील भी की.

कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव से भाग रही है. इसीलिए उसने बिना सबूत व बरामदगी के दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा हुआ है और उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. कुलदीप कुमार ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को कई सुविधाएं दी है. उन्होंने दिल्ली की बहनों को बस में फ्री यात्रा की सुविधा दी. लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली-पानी दिया. सरकारी स्कूलों और अस्पताल को शानदार किया. ऐसे मुख्यमंत्री को बीजेपी ने षड़यंत्र करके जेल में डाला है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इसका जवाब अपने वोट से देने के लिए तैयार है. दिल्ली के लोग सड़कों पर निकलकर ये कैंपेन कर रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं कि पहले बीजेपी ने किस तरह सीएम केजरीवाल को झूठे आरोपों में फंसाया. अब उन्हें जेल में भी प्रताड़ना दी जा रही है.

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि पूरे देश के सामने ये खुलासा हो गया है कि बीजेपी जेल के अंदर उनकी हत्या करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली की जनता इसका जवाब अपने वोट से देगी. बीजेपी ये बताए कि जेल में एक मुख्यमंत्री की सेहत के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है. उनको 23 दिन तक इंसुलिन क्यों नहीं दी गई. आखिर बिना किसी सबूत और बरामदगी के दिल्ली के बेटे केजरीवाल को जेल में क्यों रखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details