नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर सरकार का कार्य क्षेत्र बंटा हुआ है. दिल्ली के अंदर जमीन की जिम्मेदारी भाजपा के पास है. डीडीए की जिम्मेदारी भी भाजपा के पास है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार के अधिकारों को भी छीन लिया है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रही है. पहले इन लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार किया फिर शिक्षा मंत्री को और फिर बाद में मुख्यमंत्री को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर में नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत, संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की रखी मांग
दिल्ली के बॉर्डर पर मयूर विहार फेस 3 और खोड़ा कॉलोनी के बीच डीडीए के नाले में गिरने से मां और बच्चे की मौत हो गई. डीडीए ने निर्माणाधीन नाले को बारिश में खुला छोड़ रखा था. दिल्ली में पुलिस या डीडीए की लापरवाही से कोई घटना होती है भाजपा और उसके सातों सांसद चुप हो जाते हैं. मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए. परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. सुबह से शाम तक केजरीवाल को गाली देने से दिल्ली वालों की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा. कल आम आदमी पार्टी के लोग उपराज्यपाल कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. एलजी से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार को मुआवजे की मांग करेंगे.