नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक नेता कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं. अब AAP पार्षद अंकुश नारंग पर मध्य जिला के रंजीत नगर थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले, बुधवार को कोर्ट ने AAP के ही विधायक प्रकाश जारवाल को डॉक्टर की आत्महत्या मामले में दोषी ठहराया था.
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, बुधवार देर शाम रंजित नगर थाने में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के संबंध में कुछ लोग एफआईआर करवाने के लिए पहुंचे. शिकायतकर्ता ने आम आदमी पार्टी के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के रंजीत नगर से पार्षद अंकुश नारंग पर छेड़छाड़, अभद्रता समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर रंजित नगर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.