दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP पार्षद पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज - AAP पार्षद अंकुश नारंग

FIR lodged against AAP councillor: आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग पर रंजीत नगर थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में AAP के पार्षद पर छेड़छाड़ का लगा आरोप
दिल्ली में AAP के पार्षद पर छेड़छाड़ का लगा आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 6:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक के बाद एक नेता कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं. अब AAP पार्षद अंकुश नारंग पर मध्य जिला के रंजीत नगर थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले, बुधवार को कोर्ट ने AAP के ही विधायक प्रकाश जारवाल को डॉक्टर की आत्महत्या मामले में दोषी ठहराया था.

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, बुधवार देर शाम रंजित नगर थाने में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के संबंध में कुछ लोग एफआईआर करवाने के लिए पहुंचे. शिकायतकर्ता ने आम आदमी पार्टी के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के रंजीत नगर से पार्षद अंकुश नारंग पर छेड़छाड़, अभद्रता समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर रंजित नगर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, AAP पार्षद अंकुश नारंग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 354, 506, 509, 34 IPC की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें एससी एसटी के केस में फंसाने की भी धमकी दी है.

बता दें, पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के रंजीत नगर वार्ड से अंकुश नारंग आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. पार्षद अंकुश नारंग का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी कई निगम के अधिकारियों ने उनके खिलाफ डराने धमकाने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आप पार्षद के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details